कल दिनांक 21.12.2017 को जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सम्मानीय श्री ज्ञान सिंह जी का आगमन हुआ । सांसद महोदय का विद्यालय के छात्र-छात्राओं स्टाफ एवं प्राचार्य श्री मनीष कुमार तिवारी जी द्वारा विधिवत एवं पारंपरिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथि का मान बढ़ाया.। प्राचार्य महोदय ने स्वागत करते हुए सांसद महोदय से सांसद निधि से विद्यालय के लिए बहुउद्देशीय भवन की मांग की जिस पर सांसद महोदय ने विचार करने का आश्वासन दिया। सांसद महोदय ने छात्र छात्राओं को अनुशासन पर चलने की शिक्षा दी साथ ही साथ छात्र छात्राओं के बीच पहुंचकर उनसे सहज भाव से सवाल जवाब किए । इसके अलावा सांसद महोदय ने विद्यालय का भ्रमण भी किया एवं बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांसद महोदय ने गणित उद्यान का शिलान्यास किया तथा वृक्षारोपण किया। विद्यालय के उपप्राचार्य महोदय श्री गिरीश कुमार सक्सेना जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का समय है जब सांसद महोदय ने अपना ...
TRULY YOURS - Yogeshwar Verma
हम ही नवोदय हो - Come, join us.